GT Vs CSK IPL 2023, ipl match, csk vs gj, iplmatch2023, ipl news, today match, ipl match today, ipl next match
आईपीएल 2023 के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई को गुजरात टाइटन्स के सामने 5 विकेट से घुटने टेकने पड़े. गुजरात और सीएसके के मुकाबले के बिच सीएसके के लगातार तीसरा हार हैं. इस मुकाबले को हारने के पीछे चेन्नई सुपर किंग (chennai Super King) बहुत सारे कारण है। तो चलिए जानते है चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार हार के पीछे ये मुख्य 5 कारणों को जिसके कारण CSK हाथ मलते रह जाते है
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16 सीजन का शुरुआत शुक्रवार के शाम से हो गई है। इस सीजन के शुरुआत के पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुरात टाइटंस के बीच शानदार तरीके से हुआ। इस मुकाबले को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से मारी बाजी।

GT Vs CSK IPL 2023: Csk के हार के पीछे यह कारण
यह मुकाबला बहुत ही दिलचस्प था इस मुकाबले को आखिरी ओवर तक खेला गया आखरी ओवर में गुजरात टाइटंस को 8 रन बनाने थे उन आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया ने तुषार देशपांडे के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर फैंस का दिल जीत लिया और इस मुकाबले को 5 विकेट से भी जीत लिया।
इस IPL मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग को हार का सामना करना पड़ा, इस हार के पीछे सीएसके के बहुत सारे वजह हैं चलिए जानते हैं उन्मुख वजहों को जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग को हार का सामना करना पड़ा।
- टॉस हारना पड़ा भारी: सीएसके के हार के पीछे सबसे बड़ी वजह है टॉस हारना गुजरात टाइटंस जब खेल रहे थे तो मैदान पर बहुत से ओस (Dew) दिखाई पड़े जिस कारण उन लोगों को बल्लेबाजी करने में बहुत ही आसानी हुई।
- स्टोक्स-कौंवे रहे फ्लॉप: ऋतुराज गायकवाड ने शानदार 92 रन की पारी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला. इनके पाड़ी के बाद कोई भी बल्लेबाज़ खास नहीं कर पाए, इनके बाद मोईन अली जिन्होंने 23 रन बनाए, जो सीएसके के इस पारी के लिए दूसरा बेस्ट स्कोरर थे। डेमोन कौंवे, बेन स्टोक्स, अंबति नायडू जैसे बड़े प्लेयर भी कुछ खास खेल नहीं पाए। Ben stokes पर सीएसके को कुछ ज्यादा ही भरोसा था लेकिन वह भरोसे पर उतर नहीं पाया और रशीद खान के गेंद के शिकार बन गए। सीएसके अगर 200 के स्कोर को छुपाती तो या एक विनिंग इसको रहता ऋतुराज के बाद सीएसके के कोई प्लेयर अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाई।
- प्रभावी प्लेयर का दाव फेल: आईपीएल के शुरुआती मुकाबले से ही आईपीएल में “इंपैक्ट प्लेयर रूल” का इस्तेमाल देखने को मिला। गुजरात टाइटन के पारी के समय सीएसके के तरफ से तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करते हुए उतारा गया लेकिन चश्मे का यादव धरा का धरा रह गया क्योंकि तुषार देशपांडे ने 3.2 ओवर में 51 रन दिए।
- अनुशासनहीन गेंदबाजी: चेन्नई सुपर किंग की ओर से लगाए गए प्लेयर्स अनुशासित नहीं थे क्योंकि इस मुकाबले में दोनों नो बॉल फेंके जिसका फायदा उठाते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने छक्का और चौका जड़ने में देरी नहीं की अगर सीएसके के गेंदबाजों के तरफ से लाइन और लेंथ पकड़ के गेंदबाजी करते हैं तो छक्का और चौका एक्स्ट्रा देखने को नहीं मिलता।
- शुभम गिल का तोड़ ना मिलना: इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस नेम ओपनिंग के लिए शुभम गिल को उतारा और शुभम जी ने भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। शुभम गिल शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाए रखें और चौके, छक्के की बरसात जारी रखें। शुभम गिल जब तक थे तब तक गुजरात टाइटंस की मैच की ओर रुख मोड़ दिया और उन्होंने 63 रन बनाकर आउट हुए तब तक गुजरात टाइटंस की ओर मैच झुक चुका था।

इस प्रकार का था दोनों टीमों का मुकाबला GT vs Csk
मैच की बात करें तो टॉर्च को जीते हुए सीएसके ने अपने पूरे इनिंग में 178 रन बनाए जिसमें ऋतुराज गायकवाड का बहुत बड़ा हाथ था उन्होंने 50 गेंद पर 9 छक्के और 4 चौके की मदद से टोटल 92 रन बनाए। इनके बाद दूसरे नंबर पर मोइन अली ने 23 रन और शिवम दुबे ने 19 रन की शानदार पारी खेली।
इन सबके बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक छक्का और एक चौका लास्ट में लगाकर 14 रन बनाया और अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया, वही गुजरात के तरफ से बॉलिंग करते हुए राशिद खान, अलजार्री जोसेफ और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट चटकाए।
Gujarat Titans को 179 रनों टारगेट मिला जिसको इन्होंने उन्हें इस 19 ओवर 2 बॉल में पूरा कर लिया। मैथ के आखिरी 2 ओवर में गुजरात टाइटंस को 12 गेंद में 23 रन बनाने थे, ऐसा लग रहा था मैच चेन्नई सुपर किंग की ओर है लेकिन अचानक राहुल तेवतिया और राशिद खान की जोड़ी ने चेन्नई से यह बजी छीन ली।
राहुल तेवतिया ने 15 रन और राशिद खान ने 10 रन की आखिर में नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को विजय बनाएं शुभम गिल ने गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन बनाए वही विजय शंकर ने भी 27 रन और ऋषि मानसा ने 25 रनों की पारी खेली इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे राशिद खान।
GT Vs CSK IPL 2023 FAQs :
Q. GT Vs CSK IPL 2023 kaun jitna?
सीएसके और गुजरात के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की।
Q. CSK vs GJ में कितने विकेट से जीते?
सीएसके बनाम गुजरात के मुकाबले में 5 विकेट से गुजरात टाइटंस ने मैच जीता।