Jio Number की Call Details :- नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि Jio Number की Call Details कैसे निकालें या Jio Number ki Call Details Kaise Nikale तथा इससे जुड़ी सभी जानकारियों को जानने वाले है। हम और आप लोगों में से अधिकतर लोग Jio सिम के लांच होने के बाद Jio का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्योंकिं अन्य सर्विस प्रोवाइडर के मुकाबले, Jio में आप लोगों को बहुत सारी सुविधाएँ मिलती हैं। जैसे कि Free Caller Tune, Free Voucher, Check your all Usage इसके साथ ही साथ OTT Platform Subscriptions भी मिलता है। इन सभी के अलावा भी Jio सिम आप सभी लोगों को कई सारे फीचर प्रदान करता है।
तो दोस्तों आइए आज कि इस आर्टिकल में हम देख लेते हैं कि Jio Number की Call Details कैसे निकालें । प्रत्येक लोगों के Call डिटेल निकालने का अलग-अलग मकसद हो सकता है।
Jio Number की Call Details कैसे निकालें | Jio Number ki Call Details Kaise Nikale? –
Jio Number की Call Details निकालना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है। आप लोग बहुत ही Easy Way में Jio Number की Call Details प्राप्त कर सकते है।
दोस्तों Jio Number की Call Details निकालने के लिए आप लोगों के पास Android मोबाइल या लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि यह प्रक्रिया बिना इन सभी चीज़ों के करना संभव नहीं है। क्योंकि प्राप्त हुई call details के PDF को Open करने के लिए उपरोक्त का होना बहुत ही जरूरी है अन्यथा आप Jio Number की Call Details प्राप्त करने में असक्षम रहेंगे।
कितने तरीको से Jio Number की Call Details निकाल सकते है?
दोस्तों ऐसे तो Jio Number की Call Details निकालने के बहुत तरीके हैं लेकिन आज हम आप लोगों को सबसे अच्छे और कारीगर तरीका बताने वाले हैं जिससे कि आप लोग Call History प्राप्त कर सकते हैं।
- My Jio App से
- Whatsapp का उपयोग करके
- Jio Customer से बात करके
- Offline Jio की Office में जाकर
- Jio की Official वेबसाइट से
Jio की Call History निकालने के लिए आवश्यक चीजें।
- Android Mobile या IOS Phone
- Jio का Sim (रिचार्ज सहित)
- My Jio App
- Whatsapp App
- इंटरनेट डाटा
- कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल
दोस्तो यदि आप लोगों के पास इतनी सारी चीजे उपलब्ध है तो आप लोग घर बैठे ही अगले 15 मिनट के अंदर Jio Number की Call Details बिना किसी कठिनाई के निकाल सकते हैं।
1. My Jio App से Call Details Kaise Nikale ?
Jio Number ki Call Details Kaise Nikale दोस्तों यदि आप भी Jio यूज़र्स है तो आप लोगों के पास My Jio App तो उपलब्ध ही होगा। यदि उपलब्ध नही भी है तो आप लोग तो My Jio App के बारे में जानते ही होंगे तो दोस्तों आज हम इसी एप्प का Use करके Jio Number की Call Details निकालेंगे।
दोस्तों इस ऐप के द्वारा हम अपने और दूसरों का भी Call Details निकाल सकते है। लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको OTP की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप लोग कैसे भी करके OTP को प्राप्त कर लेते है तो आप लोग किसी का भी Call Details बड़े ही आराम से निकाल सकते हैं।
दोस्तों आप लोग My Jio App से रोज की Call Details को देख सकते है और यही नहीं बल्कि आप बीते 6 महीने के अंदर जितने भी Outgoing Call हुई हैं आप लोग उसका Call Details एवं SMS Details भी देख सकते हैं।
NOTE- आप लोग Jio Number की सिर्फ Outgoing Call की Details निकाल सकते हैं क्योंकि Incoming Call की Details का फ़ीचर्स Jio ने बहुत पहले ही हटा दिया है।
- दोस्तों Jio Number की Call Details निकालने के लिए सबसे पहले My Jio App को Play Store से डाउनलोड करना होगा।
- Jio app को Open करने के बाद आप लोगों को एक मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा जिसका कि आप Call Details निकालना चाहते हैं।
- अब आपने जो Jio Number डाला है उस पर 6 अंक का OTP आया होगा। अब आपको वह OTP ड़ालकर Submit करना होगा।
- यहां तक कि प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप My Jio App के Home Screen पर आ जाएंगे | अब Call Details निकालने के लिए Home Screen पर Mobile लिखा हुआ Option मिलेगा। जिस पर आपको Click करना होगा|
- अब आप लोगों के सामने दो Section दिख रहा होगा। पहले में Current Plan तथा दूसरे में Data Balance दिख रहा होगा। अब आपको Data Balance के Option पर Click करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने 4 Option दिखाई पड़ेगा। जिसमे Data, Calls, SMS, Wifi लिखा हुआ मिलेगा। अब आपको Calls वाले Option पर Click करना होगा।
- Calls के option पर Click करने के बाद आप लोगों को 2 दिनों का Call Details देखने को मिलेगा। यदि आप पिछले 6 Month का Call Details निकालना चाहते हैं तो आपको नीचे Do You Want To View Detailed Usage Statement लिखा हुए option मिलेगा। उस पर आपको Click करना होगा।
- दोस्तों इसके बाद अब आप लोगों के सामने Date Select करने का Option मिलता है। आप जितने दिन से जितने दिन तक का Call Details निकालना चाहते है। वहां पर आपको select करना होगा। (नोट- आप पिछले 6 महीने का Call Details निकाल सकते है। लेकिन आप एक बार में एक ही महीने का Call Statement निकाले)
- दोस्तों Date select करने के बाद आप लोगों को Email Id डालना है। Email डालने के बाद Submit पर Click कर देना है।
- दोस्तों Email Id ड़ालने के बाद View Statement Option पर Click करें और फिर Submit बटन को दबाएं।
- अब आप लोगों के सामने कई सारी details देखने को मिलेंगी। इसके बाद आप लोगों को My Usage Option पर click करना होगा।
- दोस्तों इसके बाद आप लोगों को Voice Option को चुनना है तथा Click Here पर Click करना है। अब आपके उस Jio Number का Call Details Successful रूप से निकल चुका है।
2. Whatsapp से Jio Number की Call Details कैसे निकालें?
दोस्तों आज के समय ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो व्हाट्सएप्प को use ना करता हो। यदि किसी व्यक्ति के पास एक Android फोन है तो उसके फोन में व्हाट्सएप्प जरूर होता है तो दोस्तों आज हम लोग व्हाट्सएप्प use करके Jio Number की Call Details को निकालने का प्रयास करेंगे।
दोस्तों यह बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है आप लोगों को बस यह नंबर- (70007 70007) अपने Contact List में Save कर लेना है तथा Whatsapp App को चालू करके Jio के व्हाट्सएप्प नंबर पर कुछ मैसेज भेजना होता है और वह उस नंबर की Call Details को आपके व्हाट्सएप्प पर ही भेज देता है।
हम आप लोगों को बताना चाहते हैं कि व्हाट्सएप्प से Call Details निकालने का फ़ीचर्स केवल Jio Telecome की सर्विस ही देती है। कोई अन्य कंपनियां ऐसी सुविधा नही देती हैं।
आप लोग डायरेक्ट यहाँ से व्हाट्सएप्प पर जुड़ सकते हैं। –
- दोस्तों व्हाट्सएप द्वारा Call Details निकालने के लिए आप लोगों को सबसे पहले इस नंबर-70007 70007 को अपने Contact में Save करना होगा।
- इसके बाद व्हाट्सएप्प को Open करें और फिर इस नंबर 70007 70007 पर Hi लिखकर भेजें।
- अब आप लोगों के सामने बहुत सारे Option दिखाई देंगे Jio Mobile Service सबसे पहले स्थान पर दिखाई देगा इसीलिए आपको 1 लिखकर भेजना है।
- अब Account Related option तीसरे स्थान पर दिखाई दे रहा होगा इसीलिए आपको 3 लिखकर भेजना है।
- अब My Account Statement option 5वें स्थान पर दिखाई दे रहा होगा इसीलिए 5 लिखकर भेजना है।
- अब Prepaid Customer लिखा हुआ option मिलेगा। जिसके ठीक सामने एक Link देखने को मिलेगा उस लिंक पर आप लोगों को click करना है और फिर आप लोग My Jio App पर चले जायेंगे।
और आप लोगों को वही STEPS पुनः दोहराना है जो हमने ऊपर बताया है। इसके बाद आप लोगों को Date को Set करना है और Call Details को Download कर लेना है या फिर Email पर भेज देना है।
3. Customer Care द्वारा Jio Number की Call Details कैसे निकालें?
दोस्तों यदि किसी कारणवश अभी तक आप लोगों ने Jio Number की Call Details नही निकाल सके हैं तो आप लोग Direct Jio कस्टमर केयर से बात करके अपने Call Details की मांग कर सकते हैं।
Jio के कस्टमर अधिकारी से बात करने के लिए आप लोग 1800-889-9999 या 198,199 Helpline नंबर पर भी Call कर सकते हैं तथा Call Details की मांग कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों ऐसा करने के लिए आप लोगों के पास एक ठोस कारण होना चाहिए कि आपको Call Details की आवश्यकता क्यों है।
यदि आप लोग ठोस कारण को बता देते हैं तो कस्टमर केयर वाले अधिकारी आप लोगों के पहचान को Verify करेंगे और वो आपसे वही Details पूछेंगे जो आपने सिम को खुलवाते समय दिया था। पहचान Verify होने के बाद वो आप लोगों के Email Id पर Call Details का Statement भेज देंगे।
4. Offline Jio Office में जाकर Jio Number की Call Details कैसे निकालें?
दोस्तों ऊपर बताये गए सभी तरीकों से यदि अभी तक अपने Jio Number की Call Details नही निकली है तो आप लोग Offline Jio के Office में जाकर बात कर सकते हैं और उनसे Call details निकलवा सकते हैं। लेकिन दोस्तों यदि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तभी आप लोग Jio Office में जाये।
अपने नजदीकी Jio Office को ढूंढने के लिए आप लोग इस नंबर – 1860-893-3333 पर Call करके पता कर सकते हैं। जब भी आप लोग Jio Office में जाये तो अपना आधार कार्ड, Voter कार्ड आदि को साथ ले जाना ना भूलें। कागजात को साथ में लेकर जाए क्योंकि वो आप लोगों की पहचान को Verify करेंगे उसके बाद आप लोगों की Call Details देंगे।
किसी दूसरे नंबर की Call Details कैसे निकाले –
दोस्तों अब हम बात करते हैं कि कैसे हम लोग किसी दूसरे के नंबर की Call Details प्राप्त कर सकते हैं तो ऐसा करने के लिए आप लोगों को हमने ऊपर सब कुछ बताया है उसी तरह से आप लोगों को सारी प्रक्रिया करनी पड़ेगी।
आप लोग अपने My Jio App मे जिस किसी व्यक्ति का call details निकालना चाहते हैं बस आप लोगों को उनके नंबर से सिर्फ OTP लेना पड़ेगा। उसके बाद आप लोग उनके नंबर से जुड़ी सभी Call Details को देख पाएंगे।
Jio Number की Call details निकलने का फायदे –
- दोस्तों गलती से भी Delete हुए नंबर को आप लोग बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।
- दोस्तों आप लोग अपने Friends का jio number लॉगिन करके उसका call details देख सकते हैं।
- दोस्तों हम लोगों के लिए सबसे अच्छी बात यह है, कि यहां Jio Number की Call details निकलने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही लगता है ये प्रक्रिया एकदम फ्री में होता है।
Jio Number की Call details ऑनलाइन कैसे निकालें?
- तो दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में MY jio को डाउनलोड करके Open करना है।
- उसके बाद jio नंबर से लॉग करना है।
- फिर आप लोगों को top में TELECOM के option पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप लोगों को नीचे की तरफ स्क्रॉल करके My Statement के option पर click करना है।
- अब आप लोग यहां पर अपने jio नंबर के कॉल और डेटा के पिछले 6 महीनों के अंदर का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
किसी के Jio नंबर की Call Details कैसे निकालें?
दोस्तों आप लोग Jio के कस्टमर केयर से बात करके भी Call Details निकाल सकते हैं।
यदि आप लोगों के मोबाइल में My Jio App इंस्टॉल नहीं है तो आप लोग Jio के कस्टमर केयर के अधिकारी से बात करके भी Call Details निकाल सकते हैं। इसके लिए दोस्तों आप लोगों को 198 या 199 पर call करना होगा।
दोस्तों आप लोग इस नंबर को भी डायल 1800-889-9999 करके call Details प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढे:-
FAQs : Jio Number की Call details कैसे निकालें?
Q. मैं Jio का Call History कैसे निकाल सकता हूं?
दोस्तों यदि आप लोग भी Jio Number की Call Details निकालना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप लोगों को my jio app को इनस्टॉल करके अपने नंबर से login करना होगा। इसके बाद आप लोग data usage के option पर Click करके Call History प्राप्त कर सकते है।
Q. Jio की Incoming Call Details कैसे निकालें?
दोस्तों Jio की Incoming Call Details को निकालने के लिए आप लोगों को my jio app डॉउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है, फिर आप लोगों को अपने Jio Number से login कर लेना है। अब आप data usage के Option पर जाकर 1 महीने से लेकर 6 महीने तक के call details को निकाल सकते हैं।
Q. बिना OTP के Jio नंबर की Call Details कैसे निकालें?
दोस्तों बिना OTP के Jio Number की Call Details को निकालने के लिए आप लोगों को my jio app में उसी नंबर से login करना होगा, जिस नंबर का आप Call Details निकालना चाहते हैं। फिर आप लोगों को data usage के option पर जाकर एकदम आसानी से बिना OTP के Call Details को निकाल सकते हैं।
Conclusion –
तो दोस्तों यह था आज का आर्टिकल जिसमें हमने बताया Jio Number की Call Details कैसे निकालें हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों के लिए यह पोस्ट बहुत ही लाभदायक साबित हुआ होगा
यदि आप लोगों को कोई सवाल पूछना है तो आप लोग उसे नीचे Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं।