Call Forwarding Kaise Hataye :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले है कि अपने Mobile Number से की गई Call Forwarding Deactivate Kaise Kare (Call Forwarding बंद कैसे करे?)
यदि आप ने भी अपने Mobile Number की Call को किसी दूसरे Mobile Number पर Forwarding कर के रखा है और अब आप Call Forwarding kaise hataye के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
इस आर्टिकल में हम ने आपको पूरी जानकारी दी है कि Call Forwarding कैसे हटाए, Call Forwarding Deactivate कैसे करे? इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
आप हमारे इस आर्टिकल द्वारा बताए गए इस तरीके से अपने किसी भी Telecom Company के Sim की कॉल फॉर्वर्डिंग को हटा सकते है, जैसे कि Airtel, Vi, BSNL, Jio आदि।
तो फिर चलिए आपको जानकारी देते है कि Call Forwarding Kaise hataye?
Call Forwarding कैसे हटाए? | Call Forwarding kaise hataye?
दोस्तो Call Forwarding हटाने को जो पहला तरीका है वह USSD Code का इस्तेमाल करके Call Forwarding Deactivate करने का हैं, आप USSD Code का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर के Call Forwarding को हटा सकते हैं, तो चलिए जान लेते है कि USSD Code का इस्तेमाल करके Call Forwarding Deactivate Kaise Kare
Call Forwarding Deactivate Code
Call Forwarding Deactivate Code का इस्तेमाल करके आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर का Call Forwarding हटा सकते है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Dialer Phone को Open कर लेना है।
- उसके बाद आपको वहां पर ##21# या ##002# लिख लेना है।
- उसके बाद आपको जिस Sim का Call Forwarding Deactivate करना है उस Sim से कॉल कर लेना है।
- इतना करने के बाद ही आपका Call Forwarding Deactivate हो जाता है और उसके बाद आपके Sim पर कॉल आने शुरू हो जाते है।
Call Transfer कैसे हटाए?
Call Transfer कैसे हटाए? Call Transfer हटाने का जो दूसरा तरीका है आप इसका भी इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से Call Forwarding हटा सकते है जो कि निम्नलिखित है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Manu Bar को Open कर लेना है।
- उसके बाद वहां पर आपको Phone का एक विकल्प देखने को मिल जाता है आपको उस विकल्प का चयन कर लेना है।
- चयन करते ही आप Dial call में आ जायेगे वहा आपको Right Side में थ्री डॉट देखने को मिलेगी उसपे क्लिक कर देना है.
- उसके बाद call Setting का चयन करे.
- Three Dot वाले विकल्प का चयन करने के बाद आपको वहां पर Call Forwarding का एक विकल्प देखने को मिल जाता हैं आपको उस विकल्प का चयन कर लेना है।
- उसके बाद यहां पर आपको Always Forwarding का विकल्प मिलेगा आपको उस विकल्प का चयन कर लेना है।
- उसके बाद आपको वहां पर Always Forwarding को Disable करके Call Forwarding को Off कर लेना है।
- इतना काम करने के बाद आपका Call Forwarding कैसे हटाए कि समस्या का हल हो जाता हैं।
ये भी पढ़े –
Call Forwarding Deactivate Kaise Kare से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) :-
मैं Call Forwarding Deactivate Code कैसे निकालू?
आप Call Forwarding Deactivate Code को हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ##67# डायल करके अपना Call Forwarding हटा सकते हैं।
कॉल फॉरवर्ड का मतलब होता हैं?
कॉल फॉरवर्ड का मतलब यह होता है कि किसी Mobile Number पर आए हुए कॉल को किसी दूसरे Mobile Number पर फॉरवर्ड करना।
Jio call forwarding kaise hataye?
Jio Sim Call Forwarding को आप ##21# या ##002# Deactivate Code का इस्तेमाल करके Jio call forwarding हटा सकते हैं।
Call Forwarding Deactivate Kaise Kare?
आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए जानकारी का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से Call Forwarding Deactivate कर सकते हैं।