Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए 2023 | Meesho Apps se paise kaise kamaye

Meesho Apps se paise kaise kamaye :- हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में meesho से कैसे घर बैठे पैसे कमा सकते है इसी के बारे में बताने जा रहे है।

आप ने कही न कही meesho से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा पर कैसे कमाया जा सकता यह आपको नही पता है।

इसलिए आपके लिए इस आर्टिकल में हम meesho से पैसे कैसे कमाए, meesho से शॉपिंग करके पैसे कैसे कमाए और meesho app kya hai आदि इन सभी सवालों को एक एक कर के इस आर्टिकल में आपको जवाब देने वाला हूं।

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको कही 8 से 10 घंटा की जॉब की तरह वर्क करने की जरूरत नही और न ही उतना समय काम करना पड़ेगा, इसमें आप मात्र 3 से 4 घंटे काम करके महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

इसको करने के लिए आपको बिजनेस जैसा ढेर सारे पैसों को इंवेस्ट करने की कोई जरूरत नहीं, इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ एक स्मार्टफोन की जरूरत और साथ में इंटरनेट की भी जरूर है। इन दोनों चीजों के माध्यम से आप महीने का 35 हजार तक meesho से पैसा कमा (Meesho Apps se paise kaise kamaye) सकते हो.

इससे पहले आप बहुत सारे प्लेटफॉर्म पर काम किए होंगे लेकिन, वहां सिर्फ आपका समय बर्बाद हुआ है लेकिन meesho में ऐसा नहीं क्योंकि यह मार्केट में लॉन्च होते ही अपने यूजर को बहुत सारे सुविधा दी जिसके बदौलत आज यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय बन चुकी है। तो चलिए जानते, meesho एप क्या है, Meesho Apps se paise kaise kamaye, Meesho Apps se paise kaise kamane ka tarika के बारे मे

Meesho Apps se paise kaise kamaye
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Meesho क्या है । Meesho kya hai?

Meesho इंडिया की एक रेसलिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर बहुत सारे बड़े बड़े सेलर कंपनी या छोटे छोटे सेलर कंपनी इस पर अपना प्रोडक्ट को सेल करती है, जिसका एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर निशुल्क में डाउनलोड करने को मिल जाएगी.

कहने का मतलब है की meesho बड़े कंपनी जैसे flipkart और amazon आदि के जैसा है, यह सब एक माध्यम की तरह काम करते है जो सेलर के प्रोडक्ट को कस्टम्बर तक का पहुंचने की काम करती है जिसे रिसेलिंग भी कहा जाता है।

Meesho ऑनलाइन स्टोर में अगर आप भी चाहो तो इसके एप्लीकेशन में जाकर अपना अकाउंट खोल कर अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया साइट पर सेल कर सकते है

इसके अलावा यह एक डिजिटल मार्केटिंग ऐप भी है, जिसमे आप खुद का एक ऑनलाइन बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हो वो भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट के

क्योंकि दूसरा कोई बिजनेस करने में आपको लाखों रुपया खर्च करना पड़ेगा।

यह प्लेटफॉर्म अपने customer को समय समय पर अच्छे अच्छे ऑफर देती ही रहती है, और यहां कस्टम्बर को सभी समान हॉलसेल रेट में दिया जाता है जिस कारण लोग अब ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग की ओर जा रहे है।

आप इस एप्स की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की इस एप्स को play store पर 100 million से ज्यादा लोगों ने इस एप्स को डाउनलोड किया हुआ है और इसका User Rating 4.4 star हैं।

Meesho App से जुड़ी कुछ Basic जानकारी :-

App NameMeesho: Online Shopping app
App Size13MB
Downloads100 Million
User Rating4.4 star ⭐
App Reviews2 Million
HeadquartersBangalore
Official Websitewww.Meesho.com

Meesho app को इंस्टॉल कैसे करे :-

Meesho App को Install करने के लिए आप Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको बिल्कुल मुफ्त में Meesho App को Install कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Meesho App को Install कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- Paytm से पैसे कैसे कमाए?[2023]

Meesho app के फीचर की बात करे तो इसके कई सारे विभिन्न प्रकार के फीचर्स को प्रदान करती है जो की बहुत ही यूज फूल है इन सारे फीचर का उसे करके आप ढेर सारे meesho पैसे कमा सकते है इनके फीचर्स निम्लिखित है –

#1. Meesho app में आपको हर सामान हॉलसेल रेट में मिल जाती है।

#2. First order पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगी।

#3. इसमें आपको कैश ऑन डिलेवरी की सुविधा है।

#4. Free Return policy अगर समान न पसंद आए तो रिटर्न कर दे।

#5. Meesho के दोनों संस्थापक फोर्ब्स के टॉप 30 लिस्ट में आते हैं, और कोई फ्रॉड नही है

#6. इसमें zero investment करके अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

#7. इसका weekly Target पूरा करके ज्यादा पैसे कमाए।

#8. इसमें खुद से अपना प्रोडक्ट लिस्ट करके बिजनेस आगे बढ़ा सकते है

#9. इसमें प्रोडक्ट की quality अच्छी रहती है।

#10. Meesho एप्स में आप किसी भी फोटो से आप उस प्रोडक्ट को ढूंढ सकते है।

#11. Lottrty spin और challenges से भी पैसे कमा सकता है।

#12. अपना Logo लगाकर अपने बिजनेस को ब्रांड बना सकते है।

#13. Meesho क्रेडिट कार्ड से समान खरीदने पे और कम प्राइस देने की सुविधा है।

Meesho एप को यूज कैसे करे? । Meesho app ko use kaise kare

Meesho aap एक e – commerce प्लेटफॉर्म है जिसे लोग दो अलग अलग कामों के लिए उसे करते है

  1. Online business
  2. Shopping

इन दो कामों में meesho एप का उपयोग करते है लोग क्योंकि पहला इसमें बिजनेस शुरू करने में कोई भी investment  की जरूरत नही है और दूसरा की यह अन्य किसी मार्केट या किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के मुकाबले सस्ती और बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट देती है।

Meesho को डाउनलोड और सेट कैसे करे?

  • इसे सबसे पहले Play store से डाउनलोड कर इंस्टॉल करे।
  • इंस्टाल करने के बाद open करे।
  • अब आपके सामने continue का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और सेंट OTP पर क्लिक करे।
  • यह otp को खुद verify कर लेगा और कुछ प्रमिशन मानेगा।
  • जिसके बाद सभी को allow कर देना है।
  • इसके बाद अपना Gender डालें।
  • उसके बाद आप meesho app के Homepage पर आ जायेंगे।

इन सभी को करने बाद आपका meesho प्रोफाइल बन के तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़े:- Pubg का बाप कौन हैं

Meesho app से पैसे कैसे कमाए । Meesho se paise kaise kamaye

Meesho app से पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि इसको इस्तेमाल कर के कितने लाख लोग पैसा कमा रहे है इसमें कोई ज्यादा हार्ड प्रोसेस नही है।

Meesho से पैसे कमाने के लिए इसपर मौजूद प्रोडक्ट को अपने अलग अलग सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करके बिकवाना है अगर आपके शेयर करने पर कोई ऑर्डर आता है तो ऑर्डर डिलीवर और रिटर्न का काम meesho का है। 

इस तरह आप घर बैठे बैठे लाखों रुपया कमा सकते हो बस आपके पास एक तगड़ा नेटवर्क रहना चाहिए।

प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको उस समान का लिंक व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब आदि पर शेयर करना होगा, तो चलिए जानते है प्रोडक्ट कैसे सेल करे

  1. ऑडियंस के हिसाब से कोई भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट करे।
  2. सिलेक्ट करने के बाद शेयर के option पर click करे।
  3. Click करने के बाद जिस भी सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते है उसको select कर ले।
  4. मन लीजिए व्हाट्सएप पर आप शेयर करेंगे।
  5. जैसे ही आप व्हाट्सएप पर क्लिक करेंगे वहा जिसको भेजना है उसके नाम पर टच करे।
  6. टच करते ही आपको उस प्रोडक्ट का इमेज उस व्यक्ति को चला जायेगा।
  7. उसके बाद आपको बैक करके फिर meesho में आ जाना है।
  8. Meesho में आते फिर से शेयर के बटन पर क्लिक करे
  9. अब फिर whatsaap में जाकर जिसको फोटो भेजे है उसे अब लिंक जायेगा, उसे भेज दे।

इसे भी पढ़े:- Google Se Paise Kaise Kamaye 2023

Meesho पर ऑर्डर कैसे करे । Meesho पर ऑर्डर कैसे करे?

Share करने के बाद अगर कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आया तो उसे ऑर्डर भी आप ही को करना होता है तब ही आप meesho से पैसे कमा पाएंगे।

समान ऑर्डर कैसे करना है नीचे Step By Step बताया गया है –

  1. प्रोडक्ट शेयर करने के बगल में view product का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे.
  2. इसके बाद buy now पर प्रेस करे.
  3. इसके बाद कस्टम के हिसाब से size और Quantity को डाल के continue पर क्लिक करे.
  4. यहां पर प्रोडक्ट की Details और pricing दिखाई जाएगी, आगे क्लिक करके बढ़े.
  5. अब यहां कस्टमर का नाम और पता डाले क्योंकि उसी के घर पर डिलीवर होगा, उसके बाद next पर क्लिक करे
  6. अब अपना पेमेंट मेथड को सिलेक्ट करे, meesho ऐप में हर प्रकार की पेमेंट की सुविधा है जैसे :- Credit card, Debit card, UPI, cash on Delivery लेकिन आपको COD SELECT करना है क्योंकि इसे कस्टमर को भरोसा है।
  7. अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके आना है और Selling to a Customer में Yes select करना है।
  8. अब आपको अपना मार्जिन fix करना है जो आप कस्टमर को बताए थे , वही आपको प्रोडक्ट सेल करने का पैसा होगा।
  9. अब आपको अपना बिजनेस नेम डाल के प्रोडक्ट ऑर्डर कर देना है इसके बाद समान डिलीवर होने के बाद पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा।

Meesho Apps se paise kaise kamaye से जुड़े कुछ FAQs

Q. Meesho से पैसे कैसे कमाए?

Meesho से पैसे कमाने के सारे तरीके ऊपर लेख में विस्तार पुर्बक बताया गया आप उसे पढ़ सकते है.

Q.Meesho कब लॉन्च हुई थी?

Meesho 2015 में लॉन्च हुई थी|

Q. Meesho से एक महीने में कितने पैसे कमाए जा सकते है?

Meesho से आप महीने के 30 से लेकर 40 हजार रुपये तक कमा सकते है|

Q. मीशो हमे पैसे कैसे देता है

हर बार जब आप दुनिया में बिकने वाले किसी उत्पाद का चयन करते हैं, तो आपको क्लिक करके बेचने का विकल्प मिलता है, जहां आप प्रत्येक उत्पाद को बेचकर पैसा कमाते हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

2 thoughts on “Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए 2023 | Meesho Apps se paise kaise kamaye”

Leave a Comment