Net Worth kya hai :- हैलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को नेट वर्थ से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताऊंगा। नेटवर्थ क्या होता है, Net worth kya hai, Net Worth कैलकुलेशन कैसे निकालते हैं। आपको बता दूं नेट वर्थ को हिंदी में कूल मूल्य कहते हैं,
नेट वर्थ एक तरह का फाइनेंसलि कंडीशन होता है जो किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है। मैं इससे जुड़ी सभी जानकारी आपलोगों को इसलिए दे रहा हूं क्योंकि आजकल बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नेट वर्थ के बारे में नहीं जानते होंगे Net Worth Kya Hai, जिसे जानना आज के समय में बहुत जरूरी है तो चलिए नेट वर्थ के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं
नेट वर्थ क्या है | Net Worth kya hai?
नेट वर्थ को हम एक फाइनेंसियल टर्म कह सकते हैं। जो किसी Individual व्यक्ति अर्थात किसी कंपनी के वर्तमान फाइनेंसियल स्थिति का पता लगाने का कार्य करता है, अगर आप भी किसी कंपनी के नेट वर्थ की गणना करना चाहते हैं तो आप को उस कंपनी के टोटल प्रॉपर्टी में से कुछ देनदारी को माइनस यानी घटाना है
तो आपको बहुत आसानी से उसके नेट वर्थ का पता चल जाएगा नेट वर्थ को किसी व्यक्ति के लिए जानना बहुत ही आवश्यक हो जाता है क्योंकि इसी से किसी व्यक्ति या किसी भी कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन का पता लगाया जाता है।
यदि आपको भी शेयर मार्केट से शेयर खरीदना है या फिर आप किसी कंपनी से शेयर खरीदते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप उस कंपनी का Net Worth को अच्छे से पहले जान ले कि वह कंपनी पहले से ही घाटे में चल रहा है या फिर फायदे में चल रहा है।
Net Worth का महत्व
नेटवर्थ का महत्व एक समान आदमी के जीवन में बहुत ही बड़ा होता है और हर आदमी को पूरा हक होता है, अपने फाइनेंसियल कंडीशन को जानने का जिसके लिए जरूरी है कि आप नेटवर्थ के कैलकुलेशन को पूरा समझ ले। यदि आप लोगों की वर्तमान वृत्तीय स्थिति अच्छी खासी है तो आप में से सभी लोग फाइनेंसियल डिसीजन बिलकुल आसानी से ले सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी अच्छी कंपनी में जॉब करते हैं और आपका सैलरी भी अच्छा खासा है, जिससे आप एक छोटा सा मकान खरीदना चाहते हैं जिसमें अगर आपकी नेट वर्थ अच्छा है तो कोई भी बैंक से आपको बहुत ही आसानी से होम लोन मिल सकता है।
यदि आप लोगों ने अपनी नेट वर्थ कैलकुलेट किए बिना ही होम लोन ले लिया तो आप लोगों को आगे चलकर भविष्य में कितने परेशानियों का सामना करना पर सकता है इसीलिए क्योंकि नेटवर्थ हमेशा समय-समय पर अपनी नेटवर्थ निकालते रहना चाहिए अभी देखा जाता है नेटवर्क के ना पता होने की वजह से हमें कभी-कभी फायदे की जगह नुकसान भी उठाना पड़ जाता है
Net Worth की गणना करने का सही तरीका?
आपको बता दूं, नेट वर्थ का कैलकुलेशन करना बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।
- आपको अपनी पूरी संपत्ति में से टोटल देनदारी घटाना होता है, जिसका फार्मूला यह है।
Total Assets – Total Liabilities = Net Worth
- इसकी कैलकुलेशन को समझने के लिए पहले आप लोगों को assets और Liability के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, इन दोनों को मैं आपको अलग-अलग समझाने की कोशिश करता हूं। जिससे आपको आसानी से समझ में आ जाए।
- Assets- ऐसैट्स को समझने से पहले यह जानते हैं ऐसैट्स कहते किसे हैं। देखा जाए तो यह एक तरह का फाइनेंसियल टर्म होता है, जिसके तहत सभी चीजें आती हैं जैसे :- जमीन, घर, गाड़ी, गहनें, और बैंक बैलेंस इत्यादि।
- Liabilities- लायब्लिटीज के अंदर वह चीज आ जाता है, जो आपको पैसा देनदारी है यानी आपको जो देना है जैसे-कर्जा, ईएमआई इत्यादि
- आपलोगों को अपनी नेटवर्थ का गन्ना करने के लिए अपने Assets और Liabilities दोनों की एक लिस्ट तैयार करना होता है।
आपके Assets के तहत आने वाली वस्तुएं-
- इन्वेस्ट किया हुआ पैसा
- बैंक बैलेंस
- घर और जमीन की मौजूदा कीमत
- गहनें
- गाड़ियों की मौजूदा कीमत
आपके Liabilities के तहत आने वाली वस्तुएं
- क्रेडिट कार्ड भुगतान
- होम लोन
- कार लोन
- आपकी देनदारी
Liability के तहत आने वाली वह सभी वस्तुएं हैं जिसका आपको कर्जा चुकाना होता है इसलिए अगर आप अपना कुल जमा रकम और कुल देनदारी जान लेते हैं तो आप नेटवर्थ आसानी से निकाल सकते हैं।
जैसे:- मान लीजिए यदि आपका तमाम संपत्ति 9 करोड़ रुपए हैं और आपका तमाम देनदारी 6 करोड़ रुपए हैं। तो आपका टोटल नेटवर्थ कितना हो जाएगा। तो इसके जगह हम फॉर्मूला लगाएंगे जो मैंने आपको पहले बताया है।
Total Assets – Total Liabilities = Net Worth
₹ 9 करोड़ – ₹ 6 करोड़ = ₹ 3 करोड़
तो आप इस तरह से अपना नेटवर्थ निकाल सकते हैं और नेटवर्थ निकलने के बाद भी आपको भविष्य में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
पर्सनल नेटवर्थ क्या है | Personal Net Worth Kya Hai?
किसी भी व्यक्ति को अगर अपना पर्सनल नेट वर्थ निकालना हो तो यहां पर भी उसे कुल प्रॉपर्टी में जैसे मकान, आने रियल स्टेट, गाड़ी या वाहन, ज्वेलरी, सेविंग, कैश म्युचुअल फंड्स और भी अन्य तरह की प्रॉपर्टी हो सकता है और खर्चों में किसी तरह का लोन क्रेडिट कार्ड बिल, नियमित फर्ज इत्यादि शामिल होता है, जिन्हें घटाकर उसका नेट वर्थ पता चलता है।
पर्सनल नेटवर्थ कैसे निकालें | Personal Net Worth kaise Nikale?
सबसे पहले आप अपनी सभी संपत्तियों की लिस्ट बनाएं।
आप अपने सभी प्रॉपर्टी की एक लिस्ट बनाएं और उसके वर्तमान मार्केट वैल्यू का पता लगाएं जैसे-
- आपके सभी निवेशकों का वर्तमान मूल्य
- गहनें
- आपके घर, रियल स्टेट का मूल्य
- बिजनेस मूल्य
- बैंक में जमा पैसे
- आपका कार
- अन्य संपत्ति
सभी देनदारी, देनदारी की लिस्ट बनाएं
- क्रेडिट कार्ड बिल
- ईएमआई
- लोन
- कार लोन, होम लोन, स्टूडेंट लोन अन्य सभी देनदारी
अब टोटल प्रॉपर्टी में से देनदारी को घटा दें
अपना टोटल प्रॉपर्टी का मार्केट मूल्य की गणना और देनदारी का गणना करने के बाद टोटल प्रॉपर्टी में से देनदारी घटा दीजिए, उसके बाद जो राशि (पैसा) बचेगा वह आपका पर्सनल नेटवर्थ निकलता है।
नेटवर्थ से संबंधित ध्यान देने योग्य बातें
- नेटवर्थ निकालना बहुत आसान होता है यह आप लोगों का वह मूल्य होता है जो आपकी टोटल जमा पूंजी में से देनदारी देने के बाद प्राप्त होता है।
- नेटवर्थ का एक दूसरा रूप भी होता है जो आपके टोटल जमा पूंजी को बेचने से मिलने वाली वैल्यू। जैसे आप का कुल देनदार को चुकाने के बाद बचता है पैसा या फिर संपत्ति
- यदि आपके संपत्ति में से देनदार का दायित्व ज्यादा होता है तो नेटवर्थ नेगेटिव मात्रा में चला जाता है, हालांकि यह इस जगह पर थोड़ा ज्यादा डर रहता है लेकिन अधिकतर लोग इस प्रकार की स्थिति में फंस जाते हैं।
- किसी भी व्यक्ति संस्थाएं या कंपनी के प्रॉफिट कमाने की पावर और उसके द्वारा लिए जाने वाले लोन और अलग प्रकार के दायित्व के हिसाब नेट वर्थ समय-समय पर बदलता ही रहता है।
- आप लोग भी अपनी फाइनेंसियल ग्रोथ के प्रति साल नेटवर्थ के आधार के साथ तुलना करके समझ सकते हैं और आपको इससे हमेशा अपने वास्तविक आर्थिक स्थिति का अंदाजा बना रहेगा।
- सिर्फ और सिर्फ नेटवर्थ के आधार पर आर्थिक निर्णय नहीं लेना चाहिए, क्योंकि भविष्य की जिम्मेदारी को भी ध्यान में रखना होता है।
यह भी पढ़े :-
- मैं कहा हुं । google mai kaha hu गुगल मैं अभी कहा हूं?
- चांद धरती से कितना दूर है । Chand Dharti Se kitna Dur hai
- सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज 2023 । Bharat ka sabse sasta medical College
नेट वर्थ क्या है | Net Worth kya hai से सम्बंधित FAQs :-
Q. नेट वर्थ क्या है?
नेट वर्थ आपके आय और आपके कर्जे के बिच बचे सम्पति को नेट वर्थ कहते है|
Q. Net worth कैसे निकालते है?
नेट वर्थ निकालने के सारी जानकारी ऊपर लेख में विस्तारपूर्वक दिया हुआ है
Q. नेट वर्थ क्या होता है in Hindi?
नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए ऊपर लेख पढ़े
निष्कर्ष
यदि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तो को शेयर करें और यदि हम से इस आर्टिकल में कुछ जानकारी छूट गई हो तो इसे Comment Box में लिख कर हमे सूचित जरूर करे ताकि हम उसे जल्द से जल्द सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। यहां तक आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
आदरणीय नमस्कार,
आपने जो नेटवॅर्थ की जनकारी दी यह अनुकरणीय है । जानकर अति खुशी हुई । परन्तु आपने 9लाख संम्पति (एसेटस) — 6लाख देनदारी = 3 लाख नेटवॅर्थ बताये नीचे इसका विवरण दिये जिसमें नेटवॅर्थ कितना नहीं लिख पाये ।
माफ करना हम गलती नहीं निकाल रहें है आपने ही हमें कममेन्ट का अवसर दिया हमनें सहज भाव से लिख दिये।
Net Worth 3lakh